तनाव में सिर दर्द से हैं परेशान तो रोजाना करें ये योग, जल्द मिलेगी राहत

तनाव में सिर दर्द से हैं परेशान तो रोजाना करें ये योग, जल्द मिलेगी राहत

सेहतराग टीम

बढ़ते टेक्नोलॉजी और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से लोगों को काफी तनाव झेलना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। उन्हीं में एक है सिर दर्द की समस्या जो काफी तकलीफदायक होती है। कई लोग दवा का सेवन करते हैं, लेकिन वो कई बार काफी खतरनाक हो जाता है। ऐसे में अगर प्राकृतिक तरीकों से सिरदर्द की समस्या को खत्म करें तो वो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होगा।

पढ़ें- जल्दी नहीं दिखना चाहते हैं बूढ़ा तो खाएं ये फूड्स

योग वह प्राकृतिक तरीका है, जिससे सिरदर्द को बिना किसी साइड इफेक्ट के प्रभावी तरीके से ठीक किया जा सकता है। योग से गर्दन, पीठ और सिर की मांसपेशियों को आराम मिलता है और सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे सिरदर्द तो कम होता ही है, साथ ही धीरे-धीरे तनाव भी कम होने लगता है। जानिए ऐसे योगासन के बारे में जिन्हें करने से तनाव के दौरान होने वाले सिर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

शशांकासन (बच्चों का आसन)

  • घुटने को मोड़कर फर्श पर बैठ जाएं
  • एक आरामदायक स्थिति में अपनी एड़ी पर बैठ जाएं और नीचे झुकें।
  • आगे अपने हाथ फैलाएं और माथे को नीचे छूने की कोशिश करें 
  • इस आसन में 2 मिनट तक रहें फिर धीरे-धीरे पहले जैसी अवस्था में आ जाएं। 

 फायदे 

  • धड़ और सिर के सपोर्ट के साथ इस आसन के करने पर गर्दन और पीठ के दर्द से राहत मिलती है।
  • मस्तिष्क को शांत और पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
  • थकान और तनाव से छुटकारा दिलाता है।

सेतुबंधासन 

  • अपनी पीठ के बल सीधे लेट जायें और अपने घुटने को इस तरह उठाये  जिससे कि आपका पैर फर्श पर रहे  
  • अपनी बाहों को रिब पिंजरे के करीब ले आयें और अपनी हथेलियों को सपाट रखें। 
  • हाथों पर वजन डाल कर धीरे धीरे कूल्हों को उपर उठायें। आपका सिर और कन्धा इस दौरान जमीन पर रहे। 
  • यह सुनिश्चित करें कि आपका पैर और जांघ समान्तर रहे। 
  • इस आसन में 1 मिनट तक के लिए रहे और फिर धीरे-धीरे पहले जैसी अवस्था में आ जाएं। 

 फायदे 

  • मस्तिष्क पर आरामदायक प्रभाव डालता है और डिप्रेशन तथा स्ट्रेस को कम करता है। 
  • रीढ़ की हड्डी, गर्दन और छाती को स्ट्रेच करता है। 
  • थकावट से तुरंत छुटकारा मिलता है।

पादहस्तासन 

  • अपने हाथों को अपने बगल में रखें और पैरों के साथ सीधे खड़े हों।
  • एक गहरी सांस लें और अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर उठाएं।
  • सांस छोड़ें और कूल्हों से अपने पैरों की ओर नीचे झुकें।
  • अपने हाथों से फर्श को छूने की कोशिश करें।
  • 30 सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और धीरे से पहले जैसी अवस्था में आ जाएं 

 फायदे 

  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और फ्लेक्स्बिलिटी बढ़ती है। 
  • मस्तिष्क में ब्लड शुगर बढ़ता है। 
  • पीठ में मांसपेशी मजबूत होती है। 

शवासन 

  • पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं। 
  • धीरे से अपने पैरों को फैलाएं, हथेलियों को ऊपर उठाते हुए अपनी भुजाओं को अपनी तरफ रखें।
  • शरीर को आराम दें 
  • 2 से 3 मिनट तक इस आसन में रहें।

 फायदे 

  • थकान और चिंता को कम करता है।
  • तनाव को कम करता है और मन को शांत करता है।
  • ब्लड प्रेशर कम करता है।

इसे भी पढ़ें-

खाली पेट पिएं चने का पानी, वजन और डायबिटीज कंट्रोल होने के साथ कई फायदे मिलेंगे

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।